New Delhi : इंडिया एलायंस की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और संसद के मानसून सत्र में सरकार को प्रमुख मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर चर्चा करना है। मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी नेता मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा, बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में किए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर भी गहन चर्चा होने की उम्मीद है।
विपक्ष ने SIR को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि SIR के बहाने मतदाता सूची से 12 से 15 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने की तैयारी चल रही है, जिसे वे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित हार से बचने के लिए हर तरह के हथकंडेadopt कर रही है। उनका आरोप है कि SIR के जरिए न केवल लोगों के मताधिकार, बल्कि उनके अस्तित्व को ही छीना जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 15 अप्रैल को भी मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया एलायंस की बैठक हुई थी, जिसमें एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था। आज की बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकजुटता और रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब SIR को लेकर पूरे देश में अनियमितताओं के आरोप सामने आ रहे हैं।
Also Read : बिहार में मतदाता सूची अपडेट का कार्य अंतिम चरण में, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट