Patna : बिहार कांग्रेस ने आज अपने मुख्यालय सदाकत आश्रम में सभी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा बिहार में किए जा रहे सामाजिक-आर्थिक पुनरीक्षण को जिला स्तर पर मुद्दा बनाकर आंदोलन चलाने की योजना भी तैयार की जाएगी।
जिलाध्यक्षों के कामों की होगी समीक्षा
बैठक में सभी जिला अध्यक्षों के पिछले कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस का लक्ष्य है कि जनता के बीच “हर घर झंडा” अभियान के जरिए पार्टी के विचारों को पहुंचाया जाए। इसके अलावा, माई-बहिन मान योजना को घर-घर तक ले जाने और बूथ कमिटियों में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण और उम्मीदवार चयन में जिला अध्यक्षों की भूमिका अहम हो सकती है।
तीन महीने पहले नियुक्त हुए थे जिलाध्यक्ष
कांग्रेस ने तीन महीने पहले ही 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी, जिनमें 21 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि 19 को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है। इनमें 14 सवर्ण, 5 दलित, 6 मुस्लिम और एक महिला को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, 12 जिलों में कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं।
बक्सर जिलाध्यक्ष का निलंबन, औरंगाबाद में इस्तीफा
हालांकि, इनमें से बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को मई में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में कम भीड़ जुटने के कारण निलंबित कर दिया गया था। वहीं, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिले में उनके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था।
Also Read : फोरलेन निर्माण स्थल पर मजदूर को मा’री गो’ली, जांच में जुटी पुलिस