
Sahibganj : साहिबगंज जिले के उधवा-राजमहल मुख्य सड़क पर जामनगर के नजदीक शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक भुटभुटिया वाहन अवैध रूप से सिमल की लकड़ी ले जा रहा है। इस सूचना पर वनरक्षी पप्पू यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान, जब वाहन चालक को पता चला कि उसे रोक लिया गया है, तो वह मौके से फरार हो गया। वाहन की जांच करने पर भारी मात्रा में सिमल चिरान पटरा पाया गया, जिसकी कुल संख्या लगभग 450 पीस बताई गई है। यह लकड़ी अवैध तस्करी के लिए तैयार थी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध लकड़ी की कटाई और तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्ती और छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है। जब्त किए गए वाहन को कब्जे में लेकर वन विभाग ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना दें ताकि वन संपदा को बचाया जा सके।
Also Read : एनसीएससी ने शुरू किया छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम