साहिबगंज: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से साहिबगंज पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिला पुलिस को चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रखा है। पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि बिहार में आचार संहिता लागू कर दिया गया है इस दृष्टिकोण से सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो। इंटर स्टेट सील किए गए हैं। साहिबगंज जिले में फिलहाल तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिनमें एक चेक पोस्ट भागैया, दूसरा मिर्जाचौकी एवं तीसरा मिर्जा चौकी के ही रास्ते में बनाया गया है। इसके साथ ही बिहार की सीमा की ओर से भी चेक पोस्ट तैयार किए गए है। दोनों पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेगी इस मामले में भी विचार विमर्श किया गया है।
बाढ़ का पानी उतरते ही बनेंगे अन्य चेकपोस्ट
एसपी अमित सिंह ने कहा कि सीमा से जोड़ने वाली कुछ अन्य रास्ते भी है, जिनमें फिलहाल बाढ़ का पानी भरा हुआ है। इन इलाकों में जैसे ही बाढ़ का पानी उतरेगा उन रास्ते में भी चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों राज्यों में अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति या फिर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में घूमने वाले संदिग्ध पर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसके अलावे शराब, पैसा, हथियार जैसे अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रशासन की पैनी नजर हैं।
Also read:घाटशिला उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, मतदाताओं से मतदान करने की अपील
