Johar Live Desk : ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों के वेन्यू में बदलाव किया गया है। हालांकि, मैचों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल वेन्यू बदले गए हैं। भारतीय टीम के वे सभी मैच, जो पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे, अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
UPDATE – #TeamIndia‘s revised schedule confirmed for ICC Women’s Cricket World Cup.#WomenInBlue #CWC25 pic.twitter.com/aQm8VjgzWV
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 22, 2025
पांच मैचों के स्थान में बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु में पांच मैच खेलने थे, जिनमें टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, लीग मैच और सेमीफाइनल शामिल थे। अब ये सभी मुकाबले नवी मुंबई में होंगे। इसके अलावा, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो फाइनल मैच भी बेंगलुरु के बजाय नवी मुंबई में ही खेला जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होगा।
आठ टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
यह विश्व कप आठ टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। 12 साल बाद एशिया में लौट रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक पांच स्थानों पर होगा। ये स्थान हैं- डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्टनम) और आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)।
Also Read : SC का SIR पर बड़ा फैसला- चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के 11 स्वीकार्य दस्तावेजों में शामिल करे आधार कार्ड