Johar Live Desk : बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘WAR 2’ को लेकर फैंस की बेसब्री लगातार बढ़ती जा रही है. 2019 में आई ‘WAR’ की शानदार सफलता के बाद अब इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR नजर आएंगे. जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में ‘WAR 2’ के सेट से एक एक्शन सीन की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गई. जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. वीडियो में ऋतिक रोशन एक WAR जोन जैसे माहौल में कटाना तलवार के साथ दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में जलती आग और युद्ध का दृश्य फिल्म के एक्शन लेवल को दर्शाता है.
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
Somebody’s cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
— Let’s Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
मिली जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन का इंट्रोडक्शन सीन एक जापानी मठ में शूट किया गया है, जहां वे तलवारबाजी करते नजर आएंगे. यह सीन मुंबई के अंधेरी इलाके में बनाए गए एक भव्य सेट पर फिल्माया गया है. माना जा रहा है कि वायरल हुई क्लिप इसी सीक्वेंस की झलक है, जिसे लेकर फिल्ममेकर्स की चिंता भी बढ़ सकती है क्योंकि यह कहानी का बड़ा खुलासा हो सकता है.
फैंस इस लीक वीडियो से बेहद उत्साहित हैं और ऋतिक के इस नए अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स की यह मेगा प्रोजेक्ट ‘WAR 2’ उनके स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read : पहलगाम आतंकी हमले के कारण रणबीर कपूर की इस फिल्म का टला टीजर लॉन्च