
बोकारो : विस्थापित युवाओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बोकारो इस्पात संयंत्र के चीफ जनरल मैनेजर हरि मोहन झा के सेक्टर 5 स्थित आवास का सुबह 3:00 बजे से घेराव कर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया गया. विस्थापित युवाओं ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को आंदोलन की सूचना देने के बावजूद प्रबंधन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण प्रदर्शन करना पड़ा. एक तरफ सेल के अध्यक्ष के दौरे को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे थे, मौके की नजाकत को देखते हुए विस्थापितों ने सेल मैनेजर के लाइब्रेरी मैदान स्थित आवास पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
दुर्गा चरण महतो और अरविंद महतो के नेतृत्व में विस्थापित युवा आंदोलन के दौरान कहा कि बीएसएल से अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद भी सेल प्रबंधन विस्थापितों को नजरअंदाज कर रहा है. इसी को लेकर महाप्रबंधक आवास का घेराव किया है. विस्थापितों ने माना कि वर्तमान स्थिति में सेल प्रबंधन इतने लोगों को नौकरी नहीं दे सकता तो उसके स्थान पर प्लांट के अंदर हाई स्कील वर्कर के तहत रोजगार मुहैया करवाई जाय. सरकार द्वारा 75% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का नियम है, बीएसएल में करीब 500 आउटसोर्सिंग कंपनियां काम कर रही है. कई बड़ी-बड़ी का ठेका कंपनी काम ले रही है, बावजूद इन विस्थापितों के साथ भेदभाव हो रहा है. बीएसएल प्रबंधन अगर इसी प्रकार से विस्थापित स्किल युवाओं को ठगने का काम करेगी तो सेल के खिलाफ विस्थापितों द्वारा उग्र आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी बीएसएल मैनेजमेंट की होगी.
इसे भी पढ़ें: पाकुड़ में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया लाभांवित