Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-20 (एनएच-20) पर मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जमसौती नाला के पास लोहे की शीट से लदा एक ट्रक गैस टैंकर से टकराकर खाई में गिर गया। इस हादसे में कुंदन यादव (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गैस टैंकर का चालक प्रदीप कुमार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बोकारो से पटना जा रहा ट्रक जैसे ही कोडरमा घाटी के तीखे मोड़ पर पहुंचा, सामने से आ रहे गैस टैंकर को देखकर चालक उमेश यादव ने संतुलन खो दिया। ट्रक पहले टैंकर से टकराया और फिर गहरी खाई में जा गिरा।
चालक और खलासी ने बचाई जान
हादसे के वक्त चालक और खलासी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन ट्रक मालिक का साला कुंदन यादव, जो केबिन में सो रहा था, वह अंदर फंस गया और उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कुंदन का शव ट्रक से बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत गैस टैंकर को हटवाकर यातायात जाम की स्थिति को संभाला।
मृतक के भाई ने क्या कहा?
कुंदन के बड़े भाई राजबल्लव यादव ने बताया कि ट्रक उनके जीजा मुन्ना यादव का है और कुंदन को घर लौटने के लिए उसी ट्रक में भेजा गया था। उन्होंने कहा, “अगर कुंदन हादसे के वक्त जाग रहा होता, तो शायद वह बच जाता।”
Also Read : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी पहुंचे नवादा, बीजेपी के नारों पर दी फ्लाइंग किस