Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। CM नीतीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी।
CM नीतीश का सोशल मीडिया पर बयान
CM ने सोशल मीडिया पर कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। समेकित बाल विकास परियोजना के तहत छह तरह की सेवाएं आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए दी जा रही हैं। इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 8, 2025
मानदेय बढ़ाने का उद्देश्य
सीएम ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं के योगदान को देखते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। इससे उनका उत्साह बढ़ेगा और समेकित बाल विकास सेवाएं और बेहतर होंगी। यह कदम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा।
कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
CM के निर्देश पर विभाग ने मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह फैसला बिहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
Also read : बिहार के इस नदी पर 814 करोड़ की लागत से बनेगा हाई-लेवल पुल, CM नीतीश करेंगे शिलान्यास