Johar Live Desk : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। यह 15 महीने बाद दोनों टीमों का पहला टी20 मुकाबला होगा। दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और यह उनका टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से मात दी। दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
मैच का समय और नेतृत्व
मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा। भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, वहीं पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 3 में जीत हासिल की। टी20 एशिया कप में तीन बार भिड़ंत हुई, जिसमें भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। दुबई स्टेडियम में दोनों टीमें तीन बार भिड़ीं, जिसमें पाकिस्तान ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता।
पिच की खासियत
दुबई की पिच संतुलित है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, क्योंकि नई गेंद पर बाउंस और मूवमेंट देखने को मिलता है। बाद में स्पिनर प्रभावी हो सकते हैं। बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके मिलेंगे, लेकिन उन्हें सावधानी से खेलना होगा। इस मैदान पर भारत ने 2022 में 212 रनों का सर्वाधिक टी20 स्कोर बनाया था। वहीं, सबसे कम 55 रन वेस्टइंडीज ने बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। यहां 93 टी20 मैचों में 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 47 बार चेज करने वाली टीम जीती है।
दोनों टीमों की स्क्वॉड
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, हर्षित राणा।
पाकिस्तान : सलमान आगा (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, सईम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, हारिस रऊफ, हसन अली, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह पर फैंस की नजरें होंगी। पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सईम अयूब, फखर जमां, अबरार अहमद और हसन नवाज से फैंस को खास उम्मीदें हैं।
Also read : भारत-पाक एशिया कप मैच पर बवाल : विपक्ष की रद्द करने की मांग, सरकार बोली- खेलना जरूरी