Nawada : बिहार के नवादा जिले में झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार लोग बेतरह जख्मी हो गए। घटना रजौली थाना क्षेत्र के मनियारा मोड़ के पास से सामने आई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मियों को गाड़ी से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद सभी जख्मी अपने घर नालंदा लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात जेसीबी की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर थाने ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी में एक बोर्ड लगा था, जिससे लगता है कि यह किसी नालंदा के स्थानीय नेता की हो सकती है, हालांकि नेता की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल सभी जख्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Also Read : बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला, पैसे बांटने का वीडियो वायरल
Also Read : पटना जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे पर्चे
Also Read : झारखंड में मॉनसून की विदाई शुरू, मौसम होगा साफ