New Delhi : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई मिसाइल और ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. भारत ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. इसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दिया गया है.
आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में सभी सरकारी इमारतों, सीवेज और जल शोधन संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त जवान भी दिल्ली के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए जा रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, बाजार, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी और गश्त को भी तेज कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी जोन के स्पेशल कमिश्नर अपने डिप्टी अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं ताकि सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जा सके.
इस बीच आज दोपहर 3 बजे दिल्ली के आईटीओ स्थित पीडब्लूडी हेडक्वार्टर पर एयर रेड सायरन की टेस्टिंग की जाएगी. यह सायरन करीब 15-20 मिनट तक बजेगा, जिसकी जानकारी पहले से सार्वजनिक कर दी गई है ताकि लोगों में अनावश्यक घबराहट न फैले. उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात भारत ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया था. इसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिशों को भी भारतीय सेना ने नाकाम किया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और राजधानी की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
Also Read : IOC ने कहा- घबराने की कोई जरूरत नहीं, पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध