New Delhi : भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही अत्याधुनिक आईपी-आधारित CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इस नई प्रणाली की खास बात यह है कि यह कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होंगे और अपराध व शरारती गतिविधियों पर नजर रखने में बेहद कारगर साबित होंगे।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बताया कि दक्षिण रेलवे के छह मंडलों के 484 स्टेशनों पर यह प्रणाली लागू की जाएगी। इसमें 441 डी और ई श्रेणी के स्टेशन और 43 ए, बी, सी श्रेणी के स्टेशन शामिल हैं।
क्या खास होगा इन कैमरों में?
- हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो: वीडियो की गुणवत्ता फुल HD, 4MP या 4K होगी जिससे हर गतिविधि साफ-साफ दिखेगी।
- AI की मदद: कैमरे भीड़ गिनने, चेहरा पहचानने, लावारिस सामान पहचानने और घुसपैठ जैसी घटनाओं पर नजर रखेंगे।
- कहीं से भी निगरानी: अधिकारी मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट से कहीं से भी लाइव वीडियो देख सकेंगे।
- केंद्रीकृत नियंत्रण: सभी स्टेशनों की निगरानी एक केंद्रीय कंट्रोल रूम से होगी।
RVNL के चेयरमैन प्रदीप गौड़ ने कहा, “यह परियोजना यात्रियों की सुरक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना आसान होगा।”

Also Read : बेलगावी-मुंबई फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट ने बचाई 48 जानें…