Joharlive Team
रांची : झामुमो से टिकट नहीं मिलने के बाद चक्रधरपुर के निवर्तमान विधायक शशि भूषण सामड झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर सीट बेचने का आरोप लगाया है 27 नवंबर को चक्रधरपुर के रेलवे हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने जो कहा था वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो में शशि भूषण सामान कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने विधायक सीटों को ₹5000000 में बेचा है और 6 करोड़ में लोकसभा सीटों का भी सौदा किया है शशि भूषण सामड यह कह रहे हैं कि जब पैसों के लिए हेमंत सीट भेज सकते हैं तो वह झारखंड को भी बेच सकते हैं
बता दें कि शशि भूषण सामड को 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो की ओर से टिकट नहीं मिला है। इधर झामुमो ने शशि भूषण सामड के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि लोग समझ सकते हैं किन कारणों से शशि भूषण को टिकट नहीं दिया गया वायरल वीडियो पर भाजपा की ओर से भी झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वायरल वीडियो में शशि भूषण झामुमो द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा भी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि झामुमो ने राज्य के लिए क्या-क्या किया है। हमको भी बताएं उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगों से अपील की है कि वे झामुमो को वोट नहीं दें अन्यथा यह राज बिक जाएगा।
हताशा में बोल रहे हैं शशि भूषण
झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि यह शशि भूषण की हताशा है जो इस तरह की अनर्गल बयान दे रही है पार्टी के नेतृत्व के प्रति इस तरह की भाषा अनुशासन के बाहर आती है और इसी वजह से शशि भूषण को पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया। इधर भाजपा की ओर से कहा गया कि यदि शशि भूषण गलत है तो झामुमो उनके ऊपर केस दर्ज करें।