Garhwa : गढ़वा में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश और आगामी 24 घंटे में और तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए DC दिनेश कुमार यादव ने बड़ा फैसला लिया है। DC के निर्देश पर गढ़वा जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मौसम चेतावनी के मद्देनजर लिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बंदी का आदेश प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा। जारी आदेश में सभी विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को घर पर ही रखें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
Also Read : घरों में घुसकर बेखौफ चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच चढ़े पुलिस के हत्थे
Also Read : अदाणी फॉउंडेशन के धान-बीज और खाद वितरण से 120 किसानों को मिली सहायता
Also Read : रोजमर्रा की डाइट में छिपी चीनी बढ़ा सकती है आपकी सेहत का जोखिम! जानिए कितनी चीनी है सही
Also Read : लोकमान्य तिलक के परपोते दीपक तिलक का निधन, CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक