HCG कैंसर अस्पताल ने झारखंड पुलिस के जवानों को किया जागरूक, दिए हेल्थ टिप्स

रांची : HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के द्वारा गुमला पुलिस लाइन में झारखंड पुलिसकर्मियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. गुमला पुलिस लाइन के मेजर और गुमला पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. अस्पताल के कंसलटेंट मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ चंद्र शेखर प्रसाद सिंह ने झारखंड पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि तत्परता से ड्यूटी करने के लिए सर्वप्रथम शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है. आज के इस प्रदूषित वातावरण में अपने आप को बीमारियों से कैसे बचाया जा सकता है. डॉक्टर ने मुख्य रूप से कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कैंसर के फर्स्ट स्टेज को कैसे जाने और लक्षण को कैसे पहचाने और उससे कैसे बचा जा सके. मार्केटिंग मैनेजर विकास कुमार सिंह और ब्रांडिंग मैनेजर मनोरंजन कुमार राय ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें: रांची के क्लाउड-9, राज रेजीडेंसी और बालेश्वरी टावर समेत 8 बिल्डरों पर कार्रवाई, प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंट फ्रीज करने का आदेश