Johar Live Desk : विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। निरंजन शाह स्टेडियम, खंडेरी में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक ने विदर्भ के खिलाफ 92 गेंदों में 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 133 रन बनाए।
हार्दिक ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की, लेकिन 44 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के बाद उनकी रन बनाने की गति तेज हो गई। पारी के 39वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े की गेंदों पर हार्दिक ने लगातार 5 छक्के और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। हार्दिक की इस धुआंधार पारी की बदौलत बड़ौदा ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 293 रन बनाए। टीम के अन्य प्रमुख स्कोरर में विष्णु सोलंकी ने 26, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 23 और अतित सेठ ने 21 रन बनाए।
विदर्भ की ओर से यश ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें हार्दिक का विकेट भी शामिल था। नचिकेत भूटे और पार्थ रेखड़े ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से पार्थ रेखड़े ने 10 ओवर में 80 रन लुटाए। प्रफुल हिंगे को 1 विकेट मिला। इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की फार्म पर तारीफ हो रही है और यह मैच भारतीय टीम के आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले उनकी तैयारी के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।
Also Read : कांग्रेस ने मनरेगा बचाने के लिए किया देशव्यापी आंदोलन का ऐलान


