
Ranchi : रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक का ही दोस्त आरोपी निकला। हत्याके इल्जाम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम राहुल राय है। वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर हटिया का रहने वाला है।
ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश
बता दें कि बीते शनिवार को टोनको स्थित खदान तालाब के पास अधजली लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान पटेल नगर हटिया निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई। उसके भाई प्रवीण कुमार की लिखित शिकायत पर एयरपोर्ट थाना में केस दर्ज किया गया। डीएसपी हटिया प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल सेल आरोपी तक पहुंच गयी।
दोस्त ने कबूला गुनाह
पुलिस ने शक के आधार पर प्रशांत के दोस्त राहुल राय को हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सच उगल दिया। राहुल ने बताया कि शनिवार को दोनों तालाब किनारे शराब पी रहे थे। नशे में धुत प्रशांत पर उसने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगा दी और वहां से भाग निकला।
भाई की मौत का बदला था मकसद
आरोपी ने पुलिस को चौंकाने वाली वजह भी बताई। दरअसल, 2019 में राहुल के भाई की मौत हो गई थी। उसकी लाश धुर्वा डैम से बरामद हुई थी। राहुल को शक था कि उसके भाई की हत्या प्रशांत ने की थी। उसी शक और बदले की भावना में उसने प्रशांत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून लगा पत्थर, बाइक और घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
Also Read : पंडरा ओपी बवाल मामले में दो महिलाएं सहित आठ गिरफ्तार