गुमला के मजदूर की बेंगलुरु में सड़क हादसे में हुई मौत

गुमला : सदर प्रखंड के पंडरिया कुलाबीरा के मजदूर राजू साहू की बेंगलुरु के केतागोड़ा नेशनल एयरपोर्ट के समीप सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मजदूर राजू साहू अमेजोन कंपनी में समान लाने और ले जाने का काम पिछले तीन साल से कर रहा था. सामान पहुंचाने के दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी बैंगलुरु में मौजूद मृतक के साथी पंकज साहू व प्रवीण साहू ने फोन कर परिजनों को दिया.

जिसके बाद मजदूर के परिजन मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला कार्यालय आजाद बस्ती पहुंचे. परिजनों ने मजदूर राजू साहू के शव को बेंगलुरु से अपने गांव पंडरिया कुलाबिरा मंगवाने का लिखित आवेदन सौंपा. प्रदेश सचिव जुम्मन खान के निर्देश पर महिला अध्यक्षसुनीता कुमारी ने पूरे घटनाक्रम को सुनने के बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन व श्रम अधीक्षक गुमला सहित उपायुक्त गुमला को व्हाटसऐप के माध्यम से दी, साथ ही शव मंगवाने की मांग की. पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने अमेजोन कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है. इधर, पिता ने सरकार से मार्मिक मांग करते हुए बेटे के शव को गुमला लाने की मांग की है.