गुमला : बीडीओ के बैंक खाते से 70500 रुपये की धोखाधड़ी, थाने में प्राथमिकी दर्ज

JoharLive Team

गुमला। चैनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह के बचत खाता नंबर 20231315384 स्टेट बैंक शाखा महेशपुर जिला गोड्डा से लगभग 70500 की धोखाधड़ी की गई है। इससे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 56294 एवं 7168 रुपए दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को कोसागर गुमला द्वारा इसी बचत खाता में डाला गया था। इसी बीच उनके मोबाइल नंबर 8102360354 पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था आपका खाता को होल्ड कर दिया गया है। उसके उपरांत दिनांक 26 अक्टूबर 19 को शाम जब मुझे संदेह हुआ तो एटीएम पहुंचा तब तक खाता से राशि गायब हो चुका था। अवकाश होने के कारण शाखा प्रबंधक से संपर्क नहीं हो पाया। दिनांक 28 अक्टूबर 19 को शाखा प्रबंधक से संपर्क करने के बाद पता चला कि राकेश सिन्हा, प्रियंका कुमारी एवं श्रीपति मिश्रा मोबाइल नंबर 9234740121 जो कदमा जमशेदपुर, द्वारा छल पूर्वक तीनों व्यक्तियों द्वारा हेराफेरी की गई है।

बैंक से संपर्क करने के बाद यह पता चला कि हटिया एवं कहां के एटीएम से निकासी हुई है। वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर ने उपरोक्त तीनों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करने का आवेदन दिया है।