
New Delhi : पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ‘नेक्सट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स’ की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल से शुरू होने वाले नवरात्रि के पहले दिन से ‘GST बचत महोत्सव’ लागू होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस महोत्सव से हर वर्ग को फायदा होगा। गरीब, मध्यम वर्ग, नई मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार और व्यापारी सभी को इस सुधार से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि GST की नई व्यवस्था से लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद सकेंगे।
GST में बड़े बदलाव
PM ने बताया कि अब GST में सिर्फ 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरतों जैसे खाने-पीने का सामान, दवाइयां, ब्रश-पेस्ट और बीमा पर टैक्स या तो शून्य होगा या 5% ही लगेगा। पहले 12% टैक्स वाली 99% चीजें अब 5% के दायरे में आ गई हैं। इससे सामान सस्ते होंगे और लोगों को होटल, घर, स्कूटर या कार खरीदने में कम खर्च करना होगा।
पहले की मुश्किलें खत्म
पीएम ने 2014 से पहले की स्थिति को याद करते हुए कहा कि पहले देश में कई तरह के टैक्स जैसे एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट और सर्विस टैक्स थे। सामान एक शहर से दूसरे शहर भेजने में कई चेक पोस्ट और फॉर्म भरने पड़ते थे। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि एक कंपनी के लिए बेंगलुरु से हैदराबाद सामान भेजना इतना मुश्किल था कि वे उसे यूरोप भेजना आसान समझते थे।
2014 में सरकार बनने के बाद GST को प्राथमिकता दी गई। केंद्र और राज्यों के सहयोग से ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना साकार हुआ। अब नए सुधारों के साथ कारोबार को और आसान बनाने, निवेश को आकर्षित करने और सभी राज्यों को विकास में बराबर का मौका देने का लक्ष्य है।
गरीब और मध्यम वर्ग को राहत
पीएम ने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और नया मध्यम वर्ग उभरा है। सरकार ने 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त किया है, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिली। अब GST में कमी से गरीब और नई मध्यम वर्ग के सपने पूरे करना आसान होगा।
दुकानदारों और MSME को फायदा
PM ने कहा कि दुकानदार और छोटे-बड़े उद्योग इस सुधार से उत्साहित हैं। GST की दरें कम होने और प्रक्रियाएं आसान होने से MSME और कुटीर उद्योगों को डबल फायदा होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा।
स्वदेशी पर जोर
पीएम ने देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी चीजों पर निर्भरता कम करनी होगी। ‘मैं स्वदेशी खरीदता हूं’ का मंत्र अपनाकर भारत को तेजी से विकसित करना होगा। उन्होंने राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भर भारत के लिए उत्पादन बढ़ाने और निवेश का माहौल बनाने का आग्रह किया।
2.5 लाख करोड़ की बचत
पीएम ने बताया कि इनकम टैक्स और GST में छूट से देशवासियों को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। उन्होंने इसे ‘बचत उत्सव’ का नाम देते हुए कहा कि यह देश की ग्रोथ स्टोरी को और मजबूत करेगा।
Also Read : GST का नया स्लैब कल से होगा लागू, क्या सस्ता, क्या महंगा… जानें