Johar live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 81,020 और निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 24,820 के स्तर पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 160 अंकों की उछाल के साथ 54,235 पर कारोबार कर रहा था। मिडकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त दिखी। ऑटो, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। बाजार में 64% शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा।
ग्लोबल बाजारों से मिला समर्थन
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 350 अंक, नैस्डैक 200 अंक चढ़ा, और S&P 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार खत्म किया। अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.15% के चार महीने के निचले स्तर पर पहुंची। एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी, जापान का निक्केई 380 अंक ऊपर रहा, और GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24,885 के करीब था।
कमोडिटी बाजार में गिरावट
कमोडिटी बाजार में मुनाफावसूली का असर दिखा। सोना 800 रुपये गिरकर 1,06,400 रुपये से नीचे और चांदी 1,900 रुपये टूटकर 1,23,900 रुपये पर आ गई। कच्चा तेल 1% गिरकर 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा, जो आयात बिल के लिए राहत की खबर है।
निवेशकों की रणनीति और सेटलमेंट हॉलिडे
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 100 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डेरिवेटिव में 3,200 करोड़ रुपये की बिकवाली दर्ज हुई। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने लगातार आठवें दिन 2,200 करोड़ रुपये की खरीदारी की। ईद-ए-मिलाद के कारण शुक्रवार और सोमवार को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा। 4, 5 और 8 सितंबर को खरीदे गए शेयरों का क्रेडिट 9 सितंबर को डीमैट खातों में मिलेगा। हालांकि, करेंसी बाजार खुले रहेंगे।
कंपनियों की खबरें
बायोकॉन बायोलॉजिक्स को USFDA से झटका लगा, उनके प्लांट को पांच ऑब्जर्वेशन मिले। वहीं, भारत फोर्ज की सब्सिडियरी ने आंध्र प्रदेश में 950 एकड़ जमीन खरीदी, जहां डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा। इससे कंपनी की डिफेंस सेक्टर में पकड़ मजबूत होगी।
Also read : नीतीश कुमार आज पटना को देंगे 1159 करोड़ की सौगात, 17 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ