कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन की जासूसी का बड़ा आरोप लगते हुए अपनी रिपोर्ट सामने रखी है. राजभवन में भी जासूसी होने का मामला सामने आने के बाद से पूरी राजनीतिक जगत में कोहराम मचा हुआ हैं. बता दें कि जासूसी होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी जा चुकी हैं. पूरा मामला पश्चिम बंगाल के राजभवन से जुड़ा हुआ हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राजभवन में उनकी जासूसी हो रही हैं. यह आरोप लगाते हुए दावा किया है कि राजभवन में जासूसी करवाने को लेकर पुख्ता जानकारी मिली हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि यह एक तथ्य है. मेरे पास इस संबंध में विश्वसनीय जानकारी है. संबंधित विभाग के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया है. मैं उनके जवाब का इंतजार करूंगा. हालांकि राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि राजभवन में उनकी जासूसी कौन करवा रहा हैं. बता दें कि फिलहाल राज्य सरकार के साथ राज्यपाल के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं. कई मुद्दों में राज्य की ममता बनर्जी की सरकार और राज्यपाल के बीच खींचातानी चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: सिटी एसपी ने कहा- या तो मैं बदलूंगा या फिर वासेपुर बदलेगा

