Chaibasa : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के झींकपानी प्रखंड अंतर्गत कुदाहातु पंचायत के चाड़ाबासा में मडकमपी चौक से बायाबासा होते हुए चेड़यापहाड़ी तक पीसीसी सड़क बनेगी। शनिवार को इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूआा ने पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया।
सड़क शिलान्यास के अवसर पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सड़क विकास की रीढ़ होती है। सड़क के माध्यम से आवागमन की सुविधा बेहतर होती है और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर है।
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर है, जिससे विशेषकर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। पीसीसी सड़क बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है और आने वाले समय में यह गति और तेज होगी।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से बनने वाली सड़क की घोषणा होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। शिलान्यास कार्यक्रम में कुशनु बारी, हरिकृष्णा बारी, पंकज बारी, दुर्गा चरण बारी, बासुदेव खडाईत, हरीश बारी, जामदार बारी, जयन्ती बारी, सीताकुई बारी, दीपक बारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Also Read : अमेरिका को डाक सेवा अस्थायी रूप से बंद, डाक विभाग का बड़ा फैसला
Also Read : हिज्बुल मुजाहिदीन का स्लीपर सेल अल्ताफ हुसैन वागे गिरफ्तार
Also Read : जोरदार टक्कर के बाद आठ फीट हवा में उछल कर छत पर जा गिरी बाइक, एक युवक की दर्दनाक मौ’त
Also Read : ED के शिकंजे में कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र, रेड में मिले 12 करोड़ कैश और जेवरात