Ranchi : छठ पर्व के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया – बरौनी स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) चलाने की घोषणा की है। गोंदिया से यह ट्रेन 4, 8 और 9 नवंबर को शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन दुर्ग, बिलासपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह और बरौनी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी। वहीं बरौनी से गोंदिया की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 4, 5, 9 और 10 नवंबर को रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग और गोंदिया प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 2 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 1 कोच शामिल है। रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चलाने की योजना बनाई है।
Also Read : केटीपीएस प्लांट में हादसा, कर्मी प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल

Also Read : एशिया कप विवाद पर ICC की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना, हारिस रऊफ दो मैचों के लिए बैन
Also Read : पूर्णिया में पूर्व सांसद परिवार की संदिग्ध मौ’त, पप्पू यादव ने मांगी निष्पक्ष जांच
Also Read : मंडरो प्रखंड में किसानों को गेहूं बीज का वितरण, विधायक ने की स्टाफ की कमी पर नाराजगी

