पितृ पक्ष में सोना-चांदी की कीमतों में ठहराव, जानें क्या है ताजा भाव

रांची : पितृ पक्ष में सोना-चांदी की कीमतों में ठहराव आ गया है. ऐसे में यदि आप सोना-चांदी के गहने की खरीदारी प्लान कर रहे हैं तो यह बेहतर मौका है. सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की मानें तो सोने व चांदी के भाव में स्थिरता दर्ज की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. वहीं, आज भी चांदी प्रति किलो 77,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

क्या है सोना-चांदी का रेट

राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 2 अक्टूबर को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 54,950 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 57,700 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 77,500 रुपए के भाव से बेची जा रही है.