गिरिडीह के लोकप्रिय डॉक्टर दीपक बगेड़िया का निधन,दुर्गापुर में इलाज के क्रम हुई मौत, शहर के लोगों ने शोक जताया

गिरिडीह के प्रख्यात सर्जन और नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉ दीपक बगेड़िया का रविवार सुबह बंगाल के दुर्गापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. 70 वर्षीय डॉ बगेड़िया के निधन की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह में भी शोक की लहर दौड़ गई।

कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉ बगेड़िया फेफड़ा काफी डैमेज हो गया था

जानकारी के अनुसार, डॉ बगेड़िया कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दुर्गापुर चले गए थे। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हुईं. लेकिन इलाज के बाद वो बेहतर हो गईं जबकि डॉ बगेड़िया करीब 25 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए रविवार को हार गए।

उनके निधन पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, उद्योगपति अमरजीत सलूजा, गुणवंत सिंह मोंगिया, बिनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रेड क्रॉस के रंजीत बरनवाल, मधुबन के तीथक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबधंक सुमन सिन्हा, महेश जैन समेत कई ने शोक जताया.