गिरिडीह एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का किया भ्रमण, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने डुमरी, पीरटांड व खुखरा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए वहां के सभी बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही एसपी ने आसपास के इलाकों के लोगों से भी भी मुलाकात कर उनसे निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

अपने भ्रमण के दौरान एसपी 1 करोड़ के ईनामी नक्सली मिसिर बेसरा के पैतृक घर भी पहुंचे. उन्होंने नक्सली के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हे मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. एसपी ने इस दौरान करमाटांड़, नाओकन्या, चतरो, सोबरणपुर, बंदगांव, बंसिमरी, गमहारा, सोहरैया, आंगनबाड़ी सहित सभी बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव का पीएम पर हमला, महंगाई-बेरोजगारी पर बात क्यों नहीं करते नरेंद्र मोदी