Giridih : गिरिडीह पुलिस ने हाल ही में डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर और दुमका जिलों के निवासी शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। इनका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से जिले में होने वाली डकैती की घटनाओं पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।
यह गिरफ्तारी गिरिडीह SP डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में की गई है, जिन्होंने रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्रवाई में SDPO धनंजय राम और विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने आगे की जांच के लिए गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
Also Read : फैंस की आंखें नम! रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा – जानें वजह
Also Read : BREAKING : GST स्कैम मामले में रांची, जमशेदपुर सहित बंगाल के नौ ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान
Also Read : काल बैसाखी ने बरपाया कहर, जहां-तहां गिरने लगे पेड़
Also Read : गोमिया में किया गया मॉक ड्रिल, क्या बोल गये एसडीओ मुकेश मछुआ… देखें
Also Read : अदाणी पावर प्लांट परिसर में हुआ मॉक ड्रिल, आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास
Also Read : Operation Sindoor : कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह… जानिये