होली में गिरिडीह पुलिस अलर्ट, शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च व बड़ी चौकसी

गिरिडीह: होली के पर्व में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटने को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट है. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. होलिका दहन की संध्या पर डीएसपी अंकिता राय के नेतृत्व में टाउन थानेदार शैलेश कुमार पुलिस बलों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. मार्केट में लोगों से होली पर्व शांति से मनाने की अपील की. इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल थाना को सूचना देने की भी अपील आम जनता से की. असामाजिक तत्वों के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है.

ये भी पढ़ें:रामगढ़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, एसपी ने दिया विशेष निगरानी का निर्देश

ये भी पढ़ें:निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराएं: के.रवि कुमार

ये भी पढ़ें:चाईबासा पुलिस ने जंगल से ढूंढ़ निकाला लेवी का पैसा , 10 लाख कैश व वायरलेश सेट समेत कई सामान जब्त

ये भी पढ़ें:खाता फ्रीज होने की तुलना लोकतंत्र की हत्या से करना देश का अपमान: अविनेश कुमार

ये भी पढ़ें:रिम्स से कैदी भागने मामले में घोर लापरवाही, 10 घंटे बाद बरियातू पुलिस को सूचना

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP ने दिया हुड़दंगियों पर खास नजर रखने का निर्देश