गजवा-ए-हिंद मामला: एनआईए ने महाराष्ट्र, एमपी व गुजरात में मारे छापे

Bokaro: NIA raided the locations of many people including Bachha Singh, seized mobiles and papers

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गजवा-ए-हिंद मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

जहां नागपुर और गुजरात में तीन-तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वहीं ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है। सूत्र ने कहा, आरोपी ने 2047 तक भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की योजना बनाई थी। मामले में कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एनआईए ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।