Jamshedpur : घाटशिला उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। चुनाव की घोषणा होते ही अंतर्राज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स और उपहारों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर झारखंड-पश्चिम बंगाल और झारखंड-ओड़िशा की सीमाओं पर उत्पाद विभाग की विशेष जांच टीमें तैनात की गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब की तस्करी की संभावना रहती है। इसे देखते हुए उत्पाद विभाग को अपनी टीमों के साथ 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला चेकपोस्ट पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी भी प्रकार का उपहार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से परिवहन न कर सके। सभी चेकपोस्टों पर तीन पालियों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो चौबीसों घंटे सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं।

Also Read : चाईबासा ब्लड बैंक में गड़बड़ी का खुलासा, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई जांच समिति
Also Read : रेलवे ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी
Also Read : टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
Also Read : चाईबासा में सामान्य हुआ यातायात, लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनकारियों ने किया था जाम
Also Read : सिमडेगा में मालगाड़ी पलटी, राउरकेला-हटिया रेल लाइन पूरी तरह बाधित
Also Read : दिवंगत अभिनेता सतीश शाह के लिए पद्मश्री अवॉर्ड की अपील

