Patna : पटना जिले में बीती देर रात एक माली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त नरेश कुमार के बेटे राकेश कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार एक शादी समारोह से सजावट का काम कर घर लौट रहा था, तभी गांव के मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे कुणाल सिंह ने आपसी रंजिश में उसे गोली मार दी.
बेतरह जख्मी राकेश को परिजनों ने आनन-फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थानेदार राजकुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे. साथ ही पटना से FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.
पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राकेश के एक छोटा बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. हत्या के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहटा थानेदार राजकुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि आरोपी कुणाल सिंह वारदात के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Also Read : IPL 2025: BCCI ने इन खिलाड़ियों को किया साइन
Also Read : झारखंड को पछाड़ 14वें स्थान पर पहुंचा बिहार, खेल जगत में बनाई नई पहचान
Also Read : पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बाइक ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम