Jamshedpur: जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। ईएनटी विभाग में स्थापित होने वाले इस केंद्र में आधुनिक ऑडियोमेट्री मशीनों की मदद से सभी आयु वर्ग के लोगों की सुनने की क्षमता की जांच पूरी तरह मुफ्त में की जाएगी। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिन्हें श्रवण क्षमता में कमी का संदेह है, लेकिन जांच की लागत के कारण वे समय पर टेस्ट नहीं करा पाते।
ईएनटी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. रोहित झा ने बताया कि ऑडियोमेट्री टेस्ट के माध्यम से अलग-अलग पिच और ध्वनियों को सुनने और पहचानने की क्षमता का आकलन किया जाता है। इससे श्रवण हानि का पता शुरुआती चरण में लगाया जा सकता है, जिससे समय पर इलाज संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि अब तक यह समस्या मुख्य रूप से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में देखी जाती थी, लेकिन हाल के वर्षों में किशोरों और युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
तेज आवाज में लंबे समय तक संगीत सुनना, इयरफोन का अत्यधिक प्रयोग और शोरगुल वाले माहौल में लगातार काम करना इसके प्रमुख कारण बताए गए हैं। आमतौर पर इस जांच की कीमत बाजार में करीब 1000 रुपये होती है, लेकिन MGM अस्पताल यह सुविधा सभी के लिए पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराने जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोग बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी सुनने की क्षमता की जांच करा पाएंगे।
Also read:राजस्थान के दौसा में खाटू श्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का भीषण हादसा, 11 की मौ’त…