Uttar Pradesh : हापुड़ जिले के आलमनगर गांव के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नर्सरी की मासूम बच्ची को स्कूल की प्रिंसिपल ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। जानकारी के अनुसार, लगभग 5 साल की बच्ची मानवी डर के कारण क्लासरूम में पेशाब कर बैठी थी। इस पर प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर बच्ची की पिटाई कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत बहादुरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
बच्ची के परिजन इस घटना से बेहद दुखी हैं। मानवी के पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खासतौर पर X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपित प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
👉🏾 नर्सरी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय मानवी को, पड़ी ऐसी मार की जिंदगी और मौत बीच अस्पताल तड़प रही है।
👉🏾 बताया जा रहा है नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची प्रिंसिपल मैडम की मार के डर से क्लास में बाथररूम कर दिया था।
👉🏾 इतना… pic.twitter.com/3VHSNQ9ALq
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) April 18, 2025
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। यह मामला स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 19 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : झारखंड के इन जिलों में आज तेज आंधी-वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी
Also Read : जमशेदपुर में विकास सिंह पर अंधाधुंध फा’यरिंग, जांच में जुटी पुलिस..
Also Read : पश्चिम बंगाल के हालात पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए : हरिमोहन मिश्रा
Also Read : झाड़ियों में छिपकर कर रहे थे कांड, तीन को पुलिस ने दबोचा