Palamu : पलामू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए है. घटना बीती रात पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मार्ग की है. सूत्रों के अनुसार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद अनियंत्रित कार ने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त युवराज सिंह और श्याम दयाल सिंह के तौर पर की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल आठ लोग सवार थे. जिनमें चार पुरुष, दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे शामिल थे. हादसे में गुलाबी यादव और कर्म दयाल यादव की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बेतरह जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है.
Also Read : फर्जी ADM गिरफ्तार, ‘भारत सरकार’ की प्लेट लगाकर झाड़ता था रौब
Also Read : राहुल दुबे गिरोह ने ओसम डेयरी के निदेशक से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
Also Read : बिहार में इन 6 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल
Also Read : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फाय’रिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : कोडरमा में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी
Also Read : 11वीं JPSC मेंस रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने किया आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
Also Read : सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द