मोबाईल चार्ज करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार बच्चों की झुलस कर मौत  

मेरठ: मोबाईल फोन चार्ज में लगाना भी काफी खतरनाक हो सकता है. इसका उदाहरण मेरठ में देखने को मिला. मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक घर में मोबाईल चार्ज में लगाने से हुए शॉर्ट सर्किट में चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं बच्चों ने माता-पिता घायल हो गए हैं. जांच करने पहुंची पुलिस ने बताया कि जनता कालोनी में रहने वाले एक परिवार के चार बच्चों की मौत आग लगने के वजह से हो गई. घटना शॉर्ट सर्किट होने के वजह से हुई है. मृत बच्चों के पिता जॉनी ने बताया कि बीती रात वह अपना मोबाईल चार्ज में लगा कर सोने चला गया था. जिसके बाद अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग कि लपटे तेज हो गई जिसकी चपेट में उसके वह, उसकी पत्नी बबीता व चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.

उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां निहारिका और गोलू की देर रात जबकि सारिका और कालू की रविवार सुबह मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि जॉनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है. जॉनी ने बताया कि निहारिका, गोलू और कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल भी चार्ज हो रहा था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के साथ मनाई होली, जल्द ही सियाचिन आने का किया वादा