Patna : बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए CM नीतीश कुमार ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में CM ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में तुरंत भेजने और राहत कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया और जरूरतमंदों को भोजन, दवा, सुरक्षित आवास और निकासी जैसी सभी आवश्यक सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि आपदा में फंसे किसी भी व्यक्ति की अनदेखी न हो और सहायता समय पर व पारदर्शी ढंग से पहुंचे।
भागलपुर पर विशेष ध्यान
बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित भागलपुर जिले की स्थिति पर CM ने वहां के जिलाधिकारी से सीधे बातचीत की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि भागलपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अमला तैनात किया जाए, ताकि राहत कार्य प्रभावी ढंग से हो सकें। साथ ही, अधिकारियों को 24×7 सक्रिय रहकर बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
मंत्री और अधिकारियों को जिला दौरों का निर्देश
CM ने आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री को जरूरत पड़ने पर स्वयं जिला स्तर पर दौरा करने और वास्तविक स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया। इससे स्थानीय स्तर पर त्वरित फैसले लिए जा सकेंगे।
तटबंधों की सुरक्षा पर जोर
जल संसाधन विभाग के मंत्री को तटीय क्षेत्रों में तटबंधों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने का आदेश दिया गया। CM ने तटबंधों पर तैनात इंजीनियरों को लगातार निगरानी रखने और संभावित खतरों को समय रहते नियंत्रित करने का निर्देश दिया। साथ ही, तटबंध कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
जनता को आश्वासन
CM ने कहा कि राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जनता से घबराने की बजाय सरकार पर भरोसा रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
Also Read : तेजस्वी के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा का पलटवार, नोटिस भेजने की चेतावनी