Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत रांची जिले के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिवों की बैठक मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत और व्यवस्थित करना था।
बैठक के बाद प्रेस से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि संगठन के सुचारु संचालन और समन्वय के लिए पांच अलग-अलग सेक्शन बनाए जाएंगे, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान, बैठक प्रबंधन, डेटा संधारण और चुनावी तैयारियों को बेहतर किया जा सके।
बनाए जाने वाले 5 सेक्शन इस प्रकार हैं :
- एआईसीसी से पत्राचार और समन्वय के लिए
- विधायकों और मंत्रियों से संवाद और पत्राचार हेतु
- संगठन सृजन कार्यक्रमों के संचालन के लिए (प्रदेश से प्रखंड स्तर तक)
- 20 सूत्री, बोर्ड, निगम और कांग्रेसजनों से जुड़े डेटा संकलन के लिए
- ग्रामीण और नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए
कमलेश ने कहा कि इन सेक्शन की जिम्मेदारी ऐसे पदाधिकारियों को दी जाएगी जो संगठन और कार्यालय को समय दे सकें और नियमित कार्यों में भाग लें।
महत्वपूर्ण बैठकें तय :
- 10 जुलाई: कांग्रेस विधायकों और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रभारी राजू मौजूद रहेंगे।
- 14 जुलाई: सभी विधायक और मंत्री राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और संगठन के कार्यों, झारखंड में कांग्रेस की भूमिका और सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस बैठक में बंधु तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, संजय पांडे, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, राजेश गुप्ता छोटू, सूर्यकांत शुक्ला, सोनाल शांति सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।