मानगो फायरिंग मामले में विकास तिवारी समेत पांच गिरफ्तार, पुलिस ने सड़क पर पैदल घुमाया

जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटु कृष्ण रोड में हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास के अलावा प्रिंस सिंह, जुगसलाई निवासी संजर अहमद उर्फ आरजू, सागर प्रसाद और अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू शामिल है. वहीं विकास तिवारी का भाई शुभम और अतुल समेत दो अन्य फरार है. आरोपियों की निशानदेही पर जमशेदपुर पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक हॉकी स्टिक और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है.

बता दें कि विकास तिवारी पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज है. वह छोटू पंडित हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता है और फिलहाल अपील बेल पर बाहर है. इधर, गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायलय ले जाने के दौरान पुलिस की वाहन खराब हो गई, जिस कारण पुलिस ने आरोपियों को पैदल ही न्यायलय पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियों को एमजीएम अस्पताल से लेकर जमशेदपुर न्यायलय तक पैदल सड़कों पर घुमाया.

ये भी पढ़ें: केस डायरी मैनेज करने के नाम पर SI मनीष कुमार ने मांगा 15 हजार, चढ़ा ACB के हत्थे