Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आगामी 7 मई 2025 को राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से शुरू होगी. बैठक में राज्यहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, जिन पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. यह बैठक काफी खास मानी जा रही है क्योंकि CM के विदेश दौरे से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट मीटिंग है. माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार कुछ नीतिगत और विकास से जुड़े फैसलों को अंतिम रूप दे सकती है.
साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “मंईयां सम्मान योजना” को लेकर भी बैठक में अपडेट आ सकता है. अप्रैल महीने की राशि अब तक लाभुकों के खातों में नहीं पहुंची है, जिससे योजना के लाभार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इस मुद्दे पर भी कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.वहीं बैठक को लेकर शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और सभी विभागों से प्रस्तावों की सूची मंगाई जा जा रही है. अब देखना होगा कि इस कैबिनेट बैठक से आम जनता को क्या राहत मिलती है.
Also Read : अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच है सांठगांठ : बाबूलाल मरांडी
Also Read : एक परिवार के 8 सदस्यों ने बदला अपना धर्म, बोले- यह हमारा निजी फैसला
Also Read : कोड़ा गैंग के दो एक्टि सदस्य धराए, लूट और छिनतई के सामान बरामद
Also Read : राजधानी में चेन छीनकर इन दुकानों में गलाते थे सोना, 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
Also Read : राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया