Ramgarh : सयाल डी स्थित पीएसएमई कंपनी बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। ब्लैक स्कूटी पर सवार दो बदमाश कंपनी के मुख्य गेट तक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे गेट से टकराई, जिससे उसमें छेद हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
मकसद साफ था डर पैदा करना और रंगदारी वसूलने का संदेश देना। जाते-जाते बदमाश ‘राहुल दुबे गैंग’ के नाम से धमकी और रंगदारी मांगने वाला पर्चा भी छोड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सयाल की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मौके पर एएसपी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और शिवलाल गुप्ता पहुंचे। अधिकारियों ने कंपनी इंचार्ज कुंदन और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की और घटनास्थल से बरामद पर्चे को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर यह मामला रंगदारी से जुड़ा माना जा रहा है। अफसरों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पर आधिकारिक बयान दिया जाएगा।
घटना के बाद से कंपनी प्रबंधन और वहां काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।