जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, वाहन चालक गाड़ी छोड़कर उतरा

पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में सोमवार को चलती कार में आग लग गई। यह हादसा गोलमुरी पुलिस लाइन के पास हुआ। वाहन में आग लगते देख चालक तत्काल कार को सड़क के किनारे रोककर नीचे उतर गया। इसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

वाहन चालक कार को लेकर साकची से गोलमुरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार के अंदर शॉर्ट सर्किट हो गया। आग में आग लग गई। चालक ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। लिहाजा बिना देर किए वह कार से उतर कर अलग हो गया। रास्ते में कार में आग लगी हुई देखकर लोगों की भीड़़ मौके पर पहुंची। इसके बाद अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। अग्निशमन की गाड़ियों ने किसी तरह आग का बुझाया। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। इस बात की गहन जांच की गई कि कहीं वाहन में कोई ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं थी। वाहन चालक से इस बारे में पूछताछ की गई। चालक ने बताया कि वह निजी काम से कार लेकर निकला था। वापस लौटने के दौरान यह घटना हो गई।