Joharlive Desk : ओबरा तापीय परियोजना के BTPS स्विच यार्ड में सुबह इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (ICT) में भीषण आग लग गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगते ही परियोजना की दो उत्पादन इकाइयां – 10वीं और 11वीं – ट्रिप हो गईं, जिससे लगभग 200 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन ठप हो गया। इसका असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पड़ा, जहां आपात बिजली कटौती करनी पड़ी।
आग की सूचना मिलते ही CISF दमकल कर्मी, यूपी फायर ब्रिगेड और आसपास की परियोजनाओं की दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों और हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर आर.के. अग्रवाल ने बताया कि आग से प्रभावित इकाइयों को दोबारा शुरू करने की कोशिश जारी है।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले, 13 सितंबर 2023 को भी इसी स्थान पर आईसीटी में आग लगने की घटना हुई थी। तब भी उत्पादन में भारी गिरावट आई थी और बिजली कटौती करनी पड़ी थी। आईसीटी एक पावर ट्रांसफार्मर होता है, जो ग्रिड के अलग-अलग वोल्टेज स्तरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है। ये ट्रांसफार्मर आमतौर पर 100 MVA या उससे अधिक क्षमता के होते हैं।
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब, राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर, स्कूल बंद, अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
Also Read : रांची के इस इलाके में 60 दिनों तक निषेधाज्ञा
Also Read : JPSC रिजल्ट को लेकर बाबूलाल ने किया पोस्ट, लिखा- 10 महीने बीत गए पर…
Also Read : तिलक में फा’यरिंग,12 साल का बच्चा घायल, एक शख्स की मौ’त