Patna : पटना के रिहायशी इलाके में स्थित एक डब्बे की दुकान में आज अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना आज सुबह लगभग 2:20 बजे कदमकुंआ इलाके के लंगरटोली की है।
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजित कुमार ने मीडिया को बताया कि आग बुझाने में काफी परेशानी आई, लेकिन किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी जांच आगे चलकर पूरी की जाएगी।
मौके पर लगभग 12 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और समय रहते फायर टीम के पहुंचने से बड़ा नुकसान टल गया। यदि देर हो जाती तो आस-पास की दुकानें और मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें पानी के डब्बे और बर्तन फेंककर हटना पड़ा।
मोहल्ले के सुशील भगत ने मीडिया को बताया कि दुकानदार का नाम सुनील कुमार है। दुकान के पास लगे बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट हुआ था। रात 8 बजे पोल में समस्या आने पर मिस्त्री ने उसे ठीक किया था, लेकिन तभी से पोल से हल्की-हल्की चिंगारियां निकल रही थीं, जो बाद में दुकान के अंदर आग का रूप ले गई।
Also Read : 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से ह’त्या, इलाके में सनसनी