Ranchi : भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR और यूट्यूब चैनल 4PM पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला और लोकतंत्र विरोधी कदम बताया।
कैलाश यादव ने कहा कि नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर और पत्रकार संजय शर्मा के कार्यक्रम पर रोक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि पत्रकार और कलाकार समाज का आईना होते हैं, जो जमीनी सच्चाई को सामने लाते हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई कर सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है।
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई, लेकिन घटना के एक हफ्ते बाद भी न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही आतंकी पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस चूक पर सवाल उठाने वालों को दबाया जाएगा, तो यह देश की एकता और अखंडता पर सवाल खड़े करेगा।
कैलाश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि नेहा सिंह राठौर पर दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए और 4PM यूट्यूब चैनल पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : मई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी LIST
Also Read : लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी आ’ग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Also Read : सामूहिक दु’ष्कर्म के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी