झारखंड के किसानों को आज मिल सकती है खुशखबरी, जानें क्या है मामला

रांचीः झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने किसानों के धान खरीद का समर्थन मुल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है. आज संभवतः कैबिनेट की बैठक में समर्थन मुल्य पर धान खरीदारी मामले पर मंजूरी मिल सकती है . मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक, लैंपस के माध्यम से धान की खरीदी 15 दिसंबर के बजाय 20 दिसंबर के आसपास की जाएगी. बताया जाता है कि किसानों की मांग पर सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कल हुए टैक्स से संबंधित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में संकेत दे दिया है. उन्होंने बताया है कि बाजार मूल्य और सरकारी समर्थन मूल्य एक समान रहने से किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकारी दर बढ़ाने की मांग की गयी थी, जिस पर सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. फिलहाल धान खरीद की सरकारी दर 2050 रुपये प्रति क्विंटल है.

कम बारिश के कारण उपज में कमी की आशंका जतायी गयी

राज्य में लगातार दूसरे साल कम बारिश के कारण धान के आच्छादन में कमी को देखते हुए उपज में कमी की आशंका जतायी गयी है, जिसे देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इस साल पिछले वर्षों की तुलना में धान खरीद का लक्ष्य कम रखने की तैयारी कर रहा है. पिछले वर्ष 2022-23 में विभाग ने पहले 80,00,000 क्विंटल का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में घटाकर 36,30,000 कर दिया गया. इसके बावजूद मात्र 1716078.88 क्विंटल ही खरीद हो सकी. लेकिन इस बार विभाग ने लक्ष्य संतुलित रखने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ेंःअब कैशकांड में सीबीआई करेगी अमित अग्रवाल से पूछताछ, 5 दिनों की रिमांड मंजूर