Patna : पटना के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त नवाब राय (70 वर्ष) के तौर पर की गई है. वह परवल की खेती करते थे और हर रोज की तरह बीते रात खेत की रखवाली के लिए गए थे. लेकिन आज सुबह उनकी बॉडी खेत में पड़ी हुई मिली. मृतक के शरीर पर 4 जगह चाकू से वार के निशान मिले है और चेहरे पर भी जख्म है. घटना लहरिया टोला गांव के पास स्थित दियारा इलाके की है. परिजनों ने बताया कि नवाब राय शांत स्वभाव के थे और पूरी तरह खेती-बाड़ी में लगे रहते थे. पहले गांव के एक परिवार से उनका विवाद हुआ था, लेकिन हाल के दिनों में किसी से कोई झगड़ा नहीं था.
घटना की सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच शुरू की. SDPO-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाया गया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.
Also Read : शादी से लौट रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल
Also Read : शराब माफियाओं का आतंक, होटल संचालिका और बेटे पर जानलेवा हमला
Also Read : भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के 12 सैन्य अफसर ट्रेनिंग के लिए नेपाल पहुंचे
Also Read : लाल जोड़े की जगह दुल्हन को ओढ़ना पड़ा कफन
Also Read : वन विभाग के जागते ही थम गया दलमा में शिकार
Also Read : कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र में की 12 शादियां… सबके साथ किया कांड