जमशेदपुर: जमशेदपुर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाए जाने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीर साइबर अपराध मानते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। इस संबंध में शिकायत साइबर पुलिस को सौंप दी गई है, और फिलहाल जांच जारी है।
प्रशासन के मुताबिक, इस तरह की फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल आम नागरिकों को भ्रमित करने और धोखाधड़ी की मंशा से बनाई जाती हैं। ऐसे मामलों में नागरिकों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यदि किसी व्यक्ति को उपायुक्त के नाम से कोई संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त होता है, तो उसे बिना किसी प्रतिक्रिया के तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर देना चाहिए।
जिला जनसंपर्क कार्यालय ने भी नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल की वैधता की पुष्टि किए बिना न तो व्यक्तिगत जानकारी साझा करें और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें।
यदि किसी को ऐसी फेक प्रोफाइल या साइबर गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत साइबर सेल जमशेदपुर या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालयको सूचित करें।
प्रशासन ने दोहराया है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल या गतिविधि से जुड़ने से बचें और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।
Also read: अपने ही घर में जिंदा जल गया जवान लड़का, पुलिस जुटी जांच में
Also read: बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के लाभुकों को समय पर मिलेगा लोन, काम फिर से शुरू
Also read: जमशेदपुर के मानगो में फिर हुई बड़ी चोरी, लाखों के जेवरात गायब
Also read: जमशेदपुर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
Also read: झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी, PDS सिस्टम से मिलेगा समय पर राशन…
Also read: 6200 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी मामला : यूको बैंक के पूर्व सीएमडी को ED ने किया गिरफ्तार