साइबर अपराधी के निशाने पर आईएएस व आईपीएस, जमशेदपुर एसएसपी का बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट

Joharlive Team

रांची। साइबर अपराधी खुद को इतना हाईटेक बना चुके है कि चंद सेकंड में किसी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना ठगी कर रहे है। अब इनके निशाना पर आईएएस, आईपीएस, राजनेता या फिर बड़े उधोगपति है। कुछ दिन पूर्व साइबर अपराधी ने कोल्हान डीआईजी का फर्जी बनाया था। इसके बाद डीएसपी, थानेदार को निशाना बनाया। अब ताज़ा मामला जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन का है। साइबर अपराधी ने उनके फ़ोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक एकाउंट तैयार किया है। एसएसपी को मामले की जानकारी उस वक़्त हुई, जब शहर के लोगों ने उन्हें फ़ोन कर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर साइबर सेल मामले की जांच में।जुट गई है। हालांकि, अभी तक साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।